आपत्ति के बाद कांग्रेस ने थीम सॉन्ग से कुछ लाइनें हटाई


congress to modify it's theme song after election commission objection

 

चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद कांग्रेस ने अपने थीम सॉन्ग से कुछ लाइनें हटा ली हैं. खबरों के मुताबिक इन लाइनों में नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया था.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग की मीडिया निगरानी समिति ने शनिवार को इन पंक्तियों पर आपत्ति जताई थी. पंक्तियां हटने के बाद गाने को जारी करने की मंजूरी मिल गई.

आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों एवं प्रचार सामग्री को मंजूरी देने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) गठित की है.

कांग्रेस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपने प्रचार अभियान का मुख्य गीत रिलीज किया था. ‘अब होगा न्याय’ नाम के इस गीत को मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखा है और संगीत अर्जुना हरजाई ने दिया है.

अभियान फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसके छायाकार तुषार कांति राय हैं. वहीं पटकथा अनुजा चौहान ने लिखी है.

पार्टी ने कहा कि अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्र में रखा गया है और उनकी शैली को दर्शाया गया है. ये अनौपचारिक, असल है और उन्हें लोगों के साथ आसानी से जोड़ने में मदद करती है.

अभियान में शामिल किए गए विषयों में ‘न्याय’ योजना, गरीबी उन्मूलन, युवाओं के लिए नौकरियां, किसान, महिला आरक्षण, सरलीकृत जीएसटी, सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं उद्यम शामिल हैं. ये सभी विषय कांग्रेस के घोषणापत्र ‘हम निभाएंगे’ में भी शामिल हैं.

अभियान की विशिष्टता के तौर पर हजारों कंटेनर ट्रकों पर कांग्रेस अभियान के विज्ञापन होंगे जो पार्टी के संदेश को देश के विभिन्न हिस्सों तक लेकर जाएंगे.


ताज़ा ख़बरें