केजरीवाल का एलान, दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ


kejariwal will address c-40 summit through video conference

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. केजरीवाल की ओर से यह दिल्ली की जनता के लिए ये एक और बड़ी राहत है.

इस फैसले के बाद 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को बिल नहीं देना पड़ेगा. वहीं 201-400 यूनिट के बीच खपत करने वाले लोगों को बिल पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को फुल सब्सिडी देगी.” उन्होंने कहा कि “पहले 250 यूनिट के लिए लोग 800 रुपये का बिल देते थे जबकि अब वो इसके लिए 252 रुपये देंगे.”

इससे पहले केजरीवाल ने जून में महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का एलान किया था. हालांकि, इस योजना पर अभी काम चल रहा है और फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है. विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली सरकार की ओर से इस साल ये दूसरा बड़ा एलान है.


ताज़ा ख़बरें