संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा : बीजेपी विधायक


BJP mla controversial statement on ram mandir

 

विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने संविधान को ताक पर रखकर 1992 का इतिहास दोहराने की चेतावनी दी है.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने 25 नवंबर को धर्म सभा का आयोजन किया है. बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस दिन संविधान ताक पर रखकर 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा.

सिंह ने कहा, ”25 नवंबर 2018 को अयोध्या में जरूरत पड़ी तो 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा. जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहाई गयी थी, आवश्यकता पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते यदि राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो कभी भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाएगा. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

इससे पहले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा था कि भगवान का प्रसाद मानकर हिन्दुओं को बच्चे पैदा करने चाहिए.


ताज़ा ख़बरें