कोरोना वायरस: चीन में मृतकों की संख्या 3,000 के पार, दुनियाभर में एक लाख लोग संक्रमित


Corona virus: death toll in China crosses 3,000, one million people infected worldwide

 

चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

पिछले साल दिसंबर में चीन से फैलने शुरु हुए वायरस ने 97 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। 102,180 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 80,651 मामले चीन में सामने आए हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है.

आयोग ने बताया कि 28 लोगों की मौत वायरस के केन्द्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से बाहर दर्ज किये गए हैं.


ताज़ा ख़बरें