वीरभद्र सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोप पत्र दायर


corruption case against virbhadra singh supreme court hearing

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के एक मामले में पूरक आरोपपत्र दायर किया है.

विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज ने कहा कि वह 18 मार्च को मामले की सुनवाई करेंगे.

ईडी का पूरक आरोपपत्र विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा और एन के मट्टा के मार्फत दायर किया गया है.

इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अलग से वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी एवं अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए थे.

सीबीआई ने दावा किया था कि वीरभद्र सिंह ने संप्रग सरकार के दौरान केंद्रीय मंत्री रहते हुए आय के ज्ञात स्रोत से करीब दस करोड़ रुपये अधिक इकट्ठा किए थे.

सीबीआई के मुकदमे के आधार पर ईडी ने मामला दायर किया था.


ताज़ा ख़बरें