अभिनंदन की वापसी पर देश में खुशी


wing commander abhinandan did not get message due to old communication system

 

पाकिस्तानी विमानों से लड़ते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में जा पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात को करीब 60 घंटे बाद पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आए हैं. देश भर से अभिनंदन को लोगों का प्यार और स्नेह मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी देश वापसी पर खुशी जताई है.

अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके कल रात देर शाम भारत में प्रवेश किया. यह पूछे जाने पर कि अभिनंदन ने स्वदेश लौटने पर अधिकारियों से क्या कहा, उपायुक्त ने कहा कि वह पहले मुस्कुराए और बोले, ‘‘मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं.’’

रक्षा मंत्रालय ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक ट्वीट में कहा, “देश के सम्मान के लिए आपने अपनी सुरक्षा से पहले ड्यूटी को आगे रखा. विपरीत परिस्थितियों में आपने अपने शौर्य का परिचय दिया. आपने इतिहास रचा है. शानदार.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी का स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है. राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं.’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आए विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत है. मैं आपकी बहादुरी और आपके परिवार के जज्बे को सलाम करता हूं. भारत को आप पर नाज है.’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट कर कहा, “विंग कमांडर अभिनंदन, आपकी गरिमा, संतुलन और बहादुरी ने हम सभी गौरवान्वित किया. वापसी पर आपका स्वागत. बहुत सारा स्नेह.” कांग्रेस पार्टी ने भी अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर की है.

कल देर रात जब विंग कमांडर अभिनंदन ने देश भारत की धरती पर कदम रखा, उस समय बीसीसीआई ने उनके सम्मान में एक स्पेशल जर्सी लॉन्च की. जर्सी के पीछे नंबर-1 और विंग कमांडर अभिनंदन लिखा हुआ है.

बीसीसीआई ने भारतीय जांबाज को सम्मान देने वाली जर्सी लगभग उसी वक्त जारी की, जब विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से भारत की धरती पर कदम रखे. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “आपका स्वागत है अभिनंदन. दिलों से लेकर आसमान तक में आपका राज है. आपका साहस और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी.”

अभिनंदन के सम्मान में राजनीति, खेल और सिनेमा जगत की तमान हस्तियों ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किए हैं. गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, बबीता फोगाट, सानिया मिर्जा ने भी अभिनंदन के शौर्य को सलाम किया.

पाकिस्तान की ओर से शांति के देश देने और तनाव कम करने के लिए रिहा किए गए अभिनंदन की देश वापसी पर आज पूरे देश में हर्ष है.

पाकिस्तानी ने अभिनंदन की रिहाई पर कहा कि ये दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करेगा. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं.

अभिनंदन वर्धमान को फिलहाल आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली लाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उन्हें ‘डीब्रिफिंग’ से गुजरना होगा जिसमें सेना और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी शारीरिक जांच भी शामिल है.


ताज़ा ख़बरें