मेजर जनरल से सुरक्षा उपकरणों की खरीद में अनियमितताओं के चलते पूछताछ


Court of  inquiry ordered against Major General over irregularities in equipment purchase

 

भारतीय सेना के पुणे स्थित दक्षिणी कमान के एक मेजर जनरल से सुरक्षा उपकरण की खरीद में अनियमितताओं के मामले में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के आदेश जीओसी दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने दिया था.

2018-19 के लिए कमान के मुख्यालय के एमजीजीएस शाखा के खिलाफ सुरक्षा उपकरण जैसे मेटल डिटेक्टर और अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण की खरीद में अनियमितताओं के संबंध में एक शिकायत मिली थी.

मिलिट्री इंटेलिजेंस स्कूल के कमांडेंट को जांच के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो कि लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के एक अधिकारी है. जबकि दो मेजर जनरलों को इसके सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

सेना के मुख्यालय के एक वरिष्ट ऑफिसर ने पूछताछ करने के आदेश दिए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “जांच एमजीजीएस शाखा के प्रक्रियागत अनियमितताओं के बारे में है. जो कि अधिकारी की अध्यक्षता में होती है. जिन्हें शिकायत में आरोपित किया गया है.”

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने यह निर्देश दिया है कि वित्तीय अव्यवहारिकता, अनियमितता या नैतिक संकीर्णता के मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

बठिंडा में तैनात एक ब्रिगेडियर को अपने आधिकारिक आवास के रखरखाव पर अनियमितताओं के आरोपों की एक सदस्यीय जांच का सामना करना पड़ रहा है.


ताज़ा ख़बरें