जेएनयू मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फिर फटकारा


jnu administration step to charge-sheet teachers should be termed as national shame

 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित देशद्रोह मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज एक बार फिर दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार की अनुमति लिए बिना आरोप पत्र दायर करने के लिए झिड़का. कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में राज्य सरकार की अनुमति लिए बिना आरोप पत्र दायर करने की इतनी जल्दी क्यों थी.

हालांकि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले की सुनवाई राज्य सरकार की इजाजत के बिना ही आगे बढ़ाने की बात कही थी.

इस मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी थी. कोर्ट आज इस घटना के वीडियो फुटेज देखेगा. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में आज कहा कि उसे दिल्ली सरकार से अनुमति लेने में अभी 2-3 महीने और लग सकते हैं.

आज इस मामले के जांच अधिकारी दुर्घटना के चलते कोर्ट में पेश नहीं हो सके जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले के लिए अगली तारीख 29 मार्च तय कर दी.

दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कथित देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार समेत दस के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.


ताज़ा ख़बरें