राहुल गांधी की फटकार के बाद सीपी जोशी ने खेद जताया


CP joshi apologises after Rahul Gansh's rebuke

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बारे में दिए कथित विवादित बयान को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने खेद प्रकट किया है. इसके पहले पार्टी अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बयान को अस्वीकार्य बताया था. राहुल गांधी ने जोशी के कथित विवादित बयान को खारिज करते हुए कहा था कि जोशी को खेद प्रकट करना चाहिए.

इसके बाद जोशी ने ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो, तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.”

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ”सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है. पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान ना दें, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुख पहुंचे.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को जरूर गलती का अहसास होगा. उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए.”

सोशल मीडिया एवं कुछ चैनलों पर प्रसारित वीडियो के मुताबिक सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं उमा भारती की जाति की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि धर्म पर बात केवल ब्राह्मण ही बात कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक जोशी ने यह बयान राजस्थान के नाथद्वारा में दिया, जहां से वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बाद में विवाद बढ़ने पर सीपी जोशी ने ट्वीट कर बीजेपी पर उनके बयान को तोड़-मोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था.


ताज़ा ख़बरें