सीताराम येचुरी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को लिखा पत्र


sitaram yechury criticises central government for decreasing corporate tax

 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर नौ अगस्त को श्रीनगर आने की इच्छा जाहिर की है.

येचुरी ने कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मलिक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी.

पत्र में उन्होंने लिखा कि “मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जम्मू कश्मीर में एक सक्रिय इकाई है. वहीं, जम्मू और कश्मीर से मोहम्मद युसुफ तारिगामी विधायक हैं. जैसा कि मुझे बाताया गया युसुफ की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है.”

एक राष्ट्रीय पार्टी का सचिव होने के नाते मैं उनसे और पार्टी के अन्य सदस्यों से मिलने कश्मीर आना चाहता हूं. मैं नौ अगस्त को श्रीनगर आऊंगा. मुझे उम्मीद है कि पार्टी प्रमुख होने के नाते प्रशासन मुझे अपनी जिम्मेदारी निभाने से नहीं रोकेगा.

इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा.

दरअसल, अनुच्छेद 370 खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. राज्य में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और धारा 144 लागू है.


ताज़ा ख़बरें