माकपा ने पीएम मोदी के संबोधन पर उठाए सवाल


sitaram yechury criticises central government for decreasing corporate tax

 

एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल प्रयोग के बाद पीएम के संबोधन पर माकपा ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) प्रमुख सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षण को लेकर संबोधन करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

माकपा ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल प्रयोग की देश को जानकारी देने पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से यह बताने का आग्रह किया है कि चुनाव के दौरान इस उपलब्धि का ‘राजनीतिक लाभ’ लेने की उन्हें अनुमति कैसे मिल गई?

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने 27 मार्च को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह के अभियान की जानकारी देश-दुनिया को सामान्य रूप से संबंधित वैज्ञानिक संस्था द्वारा दी जाती है.

उन्होंने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल प्रयोग के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत ने यह तकनीक 2012 में ही विकसित कर ली थी, जिसकी घोषणा तत्कालीन डीआरडीओ प्रमुख ने की थी.

येचुरी ने प्रधानमंत्री द्वारा इस उपलब्धि को सार्वजनिक किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जबकि प्रधानमंत्री स्वयं उम्मीदवार हैं, इस तरह की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

येचुरी ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करने से पहले चुनाव आयोग को जानकारी दी थी?


ताज़ा ख़बरें