विश्व कप: धमाके के लिए तैयार है सितारों से सजी ‘टीम इंग्लैंड’


cricket worl cup: team england is ready to rock

 

कल विश्व कप की अधिकारिक शुरुआत होने जा रही है. क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच ही धमाकेदार होने वाला है. इस मैच में क्रिकेट जगत की दो बड़ी टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका केनिंग्सटन ओवल में भिड़ने जा रही हैं.

वैसे तो दोनों टीमों काफी मजबूत बताई जा रही हैं. लेकिन इंग्लैंड के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जो उसका पलड़ा भारी कर रही हैं. पहली बात एकदिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है. और दूसरी ये कि वो इस विश्व कप का मेजबान देश है.

इंग्लैंड क्यों है पसंदीदा?

कई बार लोग कहते हैं कि इस टीम के गेंदबाज आसानी से 300 रन पिटवा देते हैं. कई बार ऐसा होता भी है. लेकिन, उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी स्कोर को बौना साबित कर देते हैं.

जोश बटलर, जेशन रॉय और जॉनी बैरस्टो ऐसे नाम हैं, जो बेखौफ होकर खेलते हैं. और किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने पूरी टीम की दिशा ही बदल दी है. ये बेखौफ बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ते नजर आते हैं.

उधर गेंदबाजी खेमे को भी आप हल्के में ना लीजिए. एक ओर जहां जोफ्रा आर्चर अपनी तेजी से सबको चौकांने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर मार्क वूड और लियाम पलंकेट भी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं.

क्या हो सकता है इंग्लैंड का गेम प्लान?

इंग्लैंड की रणनीति साफ होती हैं. बड़े से बड़ा स्कोर करो और उम्मीद करो कि गेंदबाज इसका बचाव कर लें. इंग्लैंड की टीम काफी आक्रामक क्रिकेट पर भरोसा करती है. उनकी रणनीति ये रहती है कि गेंदबाज को सांस लेने का भी मौका ना दिया जाए.

हालांकि इंग्लैंड गेंदबाजों पर भी दांव लगाता है, लेकिन वो बल्लेबाजों के दम पर किसी भी स्कोर के पार जाने, और बड़ा स्कोर खड़ा करने की रणनीति पर ही खेलते हैं.

किस खिलाड़ी पर होंगी नजरें?

इंग्लैंड के बल्लेबाजों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन होगा, तो फिर किसे ज्यादा भाव मिलना चाहिए? यहां आपकी मदद कर सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली. वे इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए जोफ्रा आर्चर का नाम लेते हैं.

आर्चर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास रफ्तार का जादू है. वे इससे बड़े खिलाड़ियों को चकमा देने में माहिर हैं. आर्चर एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. कोहली कहते हैं कि आप आर्चर की तेजी से चौंक सकते हैं, क्योंकि उनके रन-अप के मुकाबले उनकी गेंदों में काफी तेजी होती है.

कौन सा मुकाबला आपको चूकना नहीं चाहिए?

वैसे मुकाबले सभी रोमांचक होने जा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें 30 जून के मैच पर होंगी, जब विश्व नंबर एक और नंबर दो भिड़ेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और इंग्लैंड के मैच की.

मेजबान और नंबर एक होने के नाते इंग्लैंड भले ही आपकी पसंदीदा हो, लेकिन भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं. पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने इस टीम को उनके घर में टी20 सीरीज हराई थी.

ट्रॉफी के कितने करीब हैं इंग्लैंड?

बीते चार सालों में इंग्लैंड ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उससे तो वे इस ट्रॉफी के पक्के उम्मीदवार नजर आते हैं. विश्व में नंबर एक होना और घरेलू मौसम और दर्शकों के शोर के बीच जीतना तो बनता ही हैं. लेकिन अगर इस पर भी इंग्लैंड हारता है तो ये उनकी इस दौर की टीम पर धब्बे की तरह होगा.


Big News