सांप्रदायिक झड़प के बीच असम के हैलाकंदी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू


curfew placed in hailakandi due to communal disturbence

 

असम के हैलाकंदी शहर में साम्प्रदायिक झड़प के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस झड़प में 15 लोग घायल हो गए थे.

हैलाकंदी के उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने कहा कि कर्फ्यू दोपहर एक बजे लागू किया गया और अगले आदेश तक यह लागू रहेगा.

अधिकारी ने बताया कि लोगों के एक समूह ने शहर के काली बाड़ी स्थान पर स्थित एक मस्जिद के सामने सड़क पर शुक्रवार की नमाज पढ़ने का फैसला किया. उन्होंने एक अन्य समुदाय के लोगों द्वारा कुछ मोटरसाइकिलों की सीटों को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में यह फैसला किया.

कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध किया जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए.

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाईं.

जल्ली ने कहा, ‘‘तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे जनता के बीच शांति बनाए रखने के लिए तुरंत और शीघ्र कार्रवाई करनी पड़ी.’’

अधिकारी ने बताया कि हालांकि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन शहर में तनाव व्याप्त है.


ताज़ा ख़बरें