उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई


curfew imposed in four areas of delhi in caa violence stir

 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 38 लोगों की मौत हुई है,लोक नायक अस्पताल में 3, जग परवेश चंद्र अस्पताल में 1 और डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 4 लोगों की मौत हुई है.

हिंसा का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है.

पुलिस की बड़ी मात्रा में तैनाती की गई है. मुख्य सड़कों पर लोगों और वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह जारी हो चुकी है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात है. हम स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर फिर से आपसी विश्वास बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. पुलिस ने यहां के निवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और अधिकारियों को इसके बारे में सूचित करें.

वहीं दिल्ली के शाहिन बाग में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीना ने इसकी सूचना दी है. धारा 144 लगाने का फैसला हिंदू सेना की ओर से विरोध-प्रदर्शन की बात कहने के बाद लिया गया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पलायन कर गए लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि हिंसा के मामलों में अब तक 167 एफआरआई दर्ज किए गए हैं और 885 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इस बीच दिल्ली के नए पुलिस कमीश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि दिल्ली में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करना उनकी प्राथमिकता है.


ताज़ा ख़बरें