ब्रेग्जिट में देरी पर फैसला अगले हफ्ते तक के लिए टला


Johnson's decision to suspend Parliament by UK court is illegal : court

 

यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के बाहर निकलने में कितनी देर की जाएगी, इस बारे में फैसला अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है. ब्रसेल्स में वार्ता के बाद प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी.

ईयू में शामिल (ब्रिटेन को छोड़कर) अन्य 27 सदस्य देशों के प्रतिनिधि सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हुए कि ब्रेग्जिट में महीने की समाप्ति से आगे तक विलंब किया जाए. लेकिन कितना इंतजार करना पड़ेगा, उस बारे में वार्ता जारी है.

प्रतिनिधियों में इस बारे में सहमति बनी कि नेताओं की आपात बैठक के बजाय लिखित प्रक्रिया के मुताबिक फैसले लिए जा सकते हैं. लेकिन उनकी अगली बैठक 27 या 28 अक्टूबर को है.

यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता मीना एंड्रीवा ने कहा, ”आने वाले दिनों में इस पर काम जारी रहेगा.”


ताज़ा ख़बरें