रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मांगी माफी
रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने पुलवामा हमले के संदर्भ में गुरमेहर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगी है. इस मामले को लेकर रक्षा क्षेत्र की थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) ने विरोध जताते हुए उन्हें आपत्तिजनक पोस्ट हटाने और माफी मांगने का निर्देश दिया था.
गुरमेहर कौर ने पुलवामा हमले पर अपने एक ट्वीट में कहा था कि जो लोग बदले की बात कर रहे है मैं उनकी भावना समझ सकती हूँ. मुझे भी इस कायराना हमले से बेहद तकलीफ पहुंची है. लेकिन बदला हल नहीं है.
सुशांत सरीन ने गुरमेहर कौर के इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
सुशांत सरीन की इस टिप्पणी को लेकर ट्विटर पर उनके खिलाफ कई लोगों ने विरोध भी जताया है.
हालांकि बाद में सुशांत सरीन ने सोशल मीडिया से अपना ट्वीट हटा दिया था. उसके बाद सुशांत सरीन ने एक ट्वीट कर अपने आपत्तिजनक ट्वीट के लिए माफी मांग ली है.
सुशांत सरीन ओआरएफ से जुड़े हैं.