राकेश अस्थाना ने जिंदगी नरक बनाने की धमकी दी: मिशेल


in agustawestland case michel files plea saying he never named anyone

 

क्रिश्चियन मिशेल ने पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है. उसने दावा किया कि राकेश अस्थाना ने दुबई में उससे मुलाकात की थी और धमकी दी थी. मिशेल के मुताबिक अस्थाना ने उससे कहा कि अगर वह अगस्ता मामले में एजेंसी की जांच के अनुरूप नहीं चला तो जेल में उसकी जिंदगी को नरक बना दिया जाएगा.

उधर दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने ईडी की याचिका पर जेल के अंदर मिशेल से पूछताछ करने की अनुमति दी.

अदालत ने 11 मार्च को तिहाड़ जेल अधिकारियों को एजेंसी के आवेदन पर जवाब देने का निर्देश दिया था. और मिशेल को 12 मार्च को पेश करने के लिए पेशी वारंट भी जारी किया था. मिशेल के वकील ने जेल के अंदर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. जिस पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया था.

दुबई से प्रत्यर्पण के बाद निदेशालय ने उसे पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले अदालत ने मिशेल को कड़ी सुरक्षा वाली कोठरी में अलग रखे जाने को सही ठहराने में विफल रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. और कहा था कि अगर उसे उचित जवाब नहीं मिला तो वह इसकी जांच शुरू करेगी.

मिशेल ने कहा था,”मेरे बगल वाला कैदी (गैंगस्टर) छोटा राजन है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे उन लोगों के साथ रखा जा रहा है? उसके साथ रखा जा रहा है जिन लोगों ने कई हत्याएं की हैं.”

मिशेल उन तीन कथित बिचौलियों में शामिल है जिनके खिलाफ घोटाले की जांच ईडी और सीबीआई कर रहे हैं. अन्य बिचौलियों में गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा शामिल है.


ताज़ा ख़बरें