अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा अब फिरोज शाह कोटला स्टेडियम


delhi feroz shah kotla stadium to be renamed after arun jaitely

 

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के तीन दिन बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का एलान किया है.

नाम बदलने का कार्यक्रम 12 सितंबर को होगा. इसी दिन स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा.

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि अरुण जेटली का समर्थन और प्रोत्साहन ही था कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने भारत को हर कदम पर गौरवान्वित किया.

डीडीसीए के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान जेटली ने स्टेडियम में बुनियादी और आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा, जिसके कारण स्टेडियम की क्षमता बढ़ी. साथ ही विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूम भी बनाए गए.

कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

इससे पहले पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से पूर्व दिल्ली स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम बदलकर अरुण जेटली के नाम पर रखने का अनुरोध किया है.

24 अगस्त को राज्यपाल को पत्र लिखकर गंभीर ने जेटली के राष्ट्र निर्माण और क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र की एक कॉम्पलेक्स का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था.

वरिष्ठ डीडीए अधिकारी ने बताया कि एजेंसी नियमित रूप से नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर बैठक करती है. सारे पक्षों से सहमति मिलने के बाद डीडीए प्रस्ताव को दिल्ली सरकार के पास भेज देता है. इसके बाद मुख्यमंत्री इस पर आखिरी फैसला लेते हैं.


ताज़ा ख़बरें