बस मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार करेगी दिल्ली सरकार


kejariwal will address c-40 summit through video conference

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर बस मार्शलों की संख्या बढ़ाकर 13 हजार तक करेगी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार वचनबद्ध है. इसके तहत 29 अक्टूबर तक दिल्ली की बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर तकरीबन 13 हजार कर दी जाएगी.

केजरीवाल ने त्यागराज स्टेडियम में नवनियुक्त मार्शलों के एक एक कार्यक्रम में कहा, ‘आज मैं आप सभी को यह सुनिश्चत करने की जिम्मेदारी सौंपना चाहता हूं कि हर सरकारी बस में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकें.’

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की बसों में मार्शलों की मौजूदा संख्या 3400 है.

उन्होंने कहा, ‘कल भाईदूज के पावन पर्व पर बसों में मार्शलों की संख्या बढ़ाकर लगभग 13 हजार कर दी जाएगी. हम शहर में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे लगता है कि बसों में मार्शलों की संख्या में ऐसी बढ़ोत्तरी दुनिया के किसी भी शहर में नहीं की गई होगी.’

यह घोषणा दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले की गई है.

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली एक बड़े परिवार जैसा है और इसका बड़ा बेटा होने के नाते मैं अपनी मांओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और डीटीसी बसों में यात्रा सुविधाजनक बनाने की जिम्मेदारी निभा रहा हूं.’


ताज़ा ख़बरें