दिल्ली: मतदान के दिन सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो


Delhi: Metro will run from four o'clock in the morning on May 12, on polling day

 

मतदान के दिन 12 मई को मेट्रो सेवा अपने निर्धारित समय से दो घंटे पहले सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी.

मेट्रो प्रबंधन की ओर से जारी बयान के अनुसार 12 मई को मतदान के दिन सुबह चार बजे से मेट्रो रेल का परिचालन शुरु हो जायेगा. जिससे चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर मतदान केन्द्रों पर पहुंच सकें. सिर्फ द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली रूट पर सुबह साढ़े चार बजे से मेट्रो सेवा शुरु होगी.

सामान्य दिनों में मेट्रो सेवा सुबह छह बजे शुरू होती है. रविवार को कुछ लाइनों पर सुबह छह बजे और कुछ पर आठ बजे से मेट्रो सेवा प्रारंभ होती है.

मेट्रो प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि रविवार को मतदान के दिन सभी रूट पर सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो रेल चलेगी. छह बजे के बाद रविवार के परिचालन शेड्यूल के मुताबिक मेट्रो सेवा बहाल रहेगी.


ताज़ा ख़बरें