दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार किया


sharjeel imam sent to judicial custody till third march in jamia voilence

 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया जिस पर देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि राजद्रोह के आरोपी एवं सीएए विरोधी शरजील इमाम को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र स्थित घर से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.

जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र में अध्ययनरत पीएचडी छात्र शरजील पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किए गए हैं.

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया, ‘हमने शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.’

पुलिस ने बिहार निवासी इमाम का पता लगाने के लिए पांच दलों को तैनात किया था. उसे पकड़ने के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापे मारे गए.


ताज़ा ख़बरें