दिल्ली: कपड़ों पर मोदी की तस्वीर के खिलाफ व्यापारी आज करेंगे शिकायत


ec bans anurag thakur for three and pravesh verma for four days

 

दिल्ली कपड़ा व्यापारियों ने कपड़ों की पैकेजिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों और पार्टी स्लोगन पर आपत्ति जाहिर की है. व्यापारियों का एक समूह आज इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगा.

द हिंदू की खबर के मुताबिक व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली की अलग-अलग बाजारों में पहुंचने ये कपड़े पुरानी दिल्ली थोक मार्केट से खरीदे गए हैं.

सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि “इसी हफ्ते सोमवार को उन्होंने सरोजनी नगर स्थित अपनी दुकान में बेचने के लिए सलावार कमीज के कपड़े पुरानी दिल्ली से खरीदे थे.”

उन्होंने बताया कि अगले ही दिन दुकान में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों ने मुझे कपड़ों की पैकेजिंग पर छपी मोदी की तस्वीर और अच्छे दिन आने वाले हैं, जैसे स्लोगन के बारे में बताया.

रंधावा कहते हैं, “ग्राहकों की बात को ध्यान में रखते हुए मैंने चुनाव आयोग की सी विजिल एप पर अपनी शिकायत रजिस्टर की.” उन्होंने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग को जानकारी दी कि ये कपड़े सूरत, गुजरात से आए हैं.

रंधावा ने कहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए व्यापारियों का एक समूह आज चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराएगा.


ताज़ा ख़बरें