दिल्ली वालों ने बताया जो काम करेगा, उसे वोट मिलेगा: केजरीवाल


delhi gave birth to a new kind of politics says kejariwal

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग आ चुके हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा में 63 सीटों के साथ बंपर जीत की ओर अग्रसर है. वहीं भारतीय जनता पार्टी मात्र 7 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी का पिछली बार की तरह फिर से खाता नहीं खुला.

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपनी जीत पर दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा किया और अपनी जीत को सभी दिल्लीवासियों और पूरे देश की जीत बताया.

उन्होंने कहा कि ये उस प्रत्येक परिवार की जीत है जिसे 24 घंटे बिजली मिल रही है, जिसे पानी मिल रहा है, जिसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं और जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक नए किस्म की राजनीति को जन्म दिया और वो राजनीति काम की राजनीति है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि जो काम करेगा उसे ही वोट मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच साल वे दिल्ली वालों के साथ मिलकर मेहनत करेंगे.


ताज़ा ख़बरें