CAA के खिलाफ जामिया के बाहर पांचवे दिन प्रदर्शन जारी


Demonstration continues against CAA outside Jamia for the fifth day

 

इंटरनेट पर पाबंदी, आवाजाही में बाधा और कड़ाके की ठंड के बावजूद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर संशोधित नागरिकता कानून तथा प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.

इस विश्वविद्यालय में बाहर 15 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई में 50 से अधिक छात्रों के घायल होने के बाद विरोध प्रदर्शन का यह पांचवा दिन है.

प्रदर्शकारियों में विश्वविद्यालय के छात्र, स्थानीय लोग तथा बच्चे शामिल हैं. उन्होंने पोस्टर, बैनर और तिरंगा लेकर छोटे छोटे जुलूस निकाले.

उनमें से कुछ लोगों ने सड़क के दोनों तरफ मानव श्रृंखला बनाई, ताकि यातायात प्रभावित न हो.


ताज़ा ख़बरें