नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन


Demonstration in London against Citizenship Amendment Act

 

अलग-अलग संगठनों के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया और उसे मोदी सरकार की ‘विफलता’ करार दिया.

अपने पारंपरिक परिधान और बच्चों के साथ आए ब्रिटिश असमी समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर असमी और अंग्रेजी में लिख था, ‘लोकतंत्र बचाओ, कैब रोको.’

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘असम एकजुट है और कैब विभाजनकारी है. विभाजन को ना कहिए और एकता को हां.’

इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ब्रिटिश इकाई ने भी नई दुनिया और दुनियाभर की जैसी ‘भारत बचाओ रैली’ भी आयोजित की.

इंडियन ओवरसीज ब्रिटेन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह रैली मोदी सरकार की विफलता के खिलाफ है जिनमें आर्थिक संकट, उच्च बेरोजगारी, किसान संकट और विभाजनकारी राजनीति शामिल हैं.’


ताज़ा ख़बरें