धोनी अगर फिट हैं तो उन्हें खेलना चाहिए: अजहरुद्दीन


Dhoni is not a spent force, If he feels, can still continue playing : Azharuddin

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सबसे पहले चयनकर्ताओं और महेन्द्र सिंह धोनी के बीच बातचीत होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी रिटायरमेंट की अटकलों के बीच अपने क्रिकेट करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं.

कयास लगाए जा रहे थे कि न्यूजीलैंड के हाथों 2019 विश्व कप के सेमी-फाइनल में मिली शिकस्त के बाद धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे.

धोनी अगले महीने वेस्ट-इंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में चुने जाने के लिए उलब्ध नहीं थे. इससे माना जा रहा है कि धोनी ने अपने रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज कर दिया है.

यह पूछे जाने पर कि धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों के लिए रिटायरमेंट लेने का सही समय कब होता है, अजहर ने कहा, “एक खिलाड़ी खेलना चाहता है. लेकिन, चयनकर्ताओं को बताना चाहिए कि वो कब तक खेल सकता है, कैसे खेल सकता है और क्या हो सकता है.”

उन्होंने कहा, “जहां तक बड़े खिलाड़ियों की बात है, उनसे बातचीत की जाती है, उन्हें विश्वास दिलाया जाता है. मुझे लगता है कि कुछ निर्णय जरूर आएगा. नहीं तो लोग धोनी के रिटायरमेंट के बारे में लिखना जारी रखेंगे कि वो रिटायर होंगे या नहीं. क्योंकि अब तक धोनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.”

क्रिकेट के कई विशेषज्ञों का मानना है कि धोनी अब उतने असरदार नहीं हैं. लेकिन अजहर का कहना है कि वो अब भी खेल सकते हैं अगर उनमें खेलने का जज्बा है और साथ ही उनका शरीर फिट है तो उन्हें खेलना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मेरी राय में अगर वह फिट हैं और खेल रहें हैं तो उन्हें खेलना चाहिए. अगर वह फिट हैं और उनका प्रदर्शन बढ़िया है तो वह खेल सकते हैं. कभी-कभी क्या होता है कि इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने के बाद दिलचस्पी खत्म हो जाती है. ऐसे में अगर उन्हें अब भी खेल में 100 फीसदी दिलचस्पी है तो उन्हें खेल जारी रखना चाहिए. मुझे वह अच्छे खिलाड़ी लगते हैं और उन्हें खेलना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “मेरा धोनी से एक अनुरोध है कि जब भी वह खेलें तो उन्हें पूरी शिद्दत के साथ खेलना चाहिए. कभी-कभी एक उम्र के बाद इंसान की सजगता कम हो जाती है. लेकिन धोनी के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है. जब वह खेलते हैं तो बहुत नेचुरल लगता है. उनका खेलना देश के लिए अच्छा है.”

अजहर ने कहा कि धोनी जब भी जो भी फैसला लेंगे वह सही होगा.

उन्होंने कहा, “धोनी ने दो महीने के लिए आराम करने का फैसला किया है. हो सकता है वह बाद में बताएं कि वह क्या करना चाहते हैं. मेरे हिसाब से वह जो भी करेंगे सही करेंगे.”

पत्रकारों से बात करते हुए अजहर ने बताया कि वह चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं थे कि विश्व कप के दौरान अंबती रायडू को टीम में जगह नहीं दी जा सकती थी, क्योंकि टीम प्रबंधन ने एक सलामी बल्लेबाज के लिए विशिष्ट अनुरोध किया था.

उन्होंने कहा, “जब एक खिलाड़ी को स्टैंडबाय पर रखा गया हो तो मेरे हिसाब से उसे ही किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया जाना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “अगर आप चयनकर्ता हैं तो आप कप्तान या कोच के फैसले को खारिज कर सकते हैं. आप आगे बढ़कर कह सकते हैं कि नहीं हम फलां खिलाड़ी को ही भेजेंगे. जब मैं कप्तान था, मैं भी चाहता था कि कुछ खिलाड़ी आएं लेकिन चयनकर्ताओं ने इंकार कर दिया था. इसलिए ऐसा होता है. कोई नहीं चुना जाता है तो वह दुख की बात है. ऐसा पहले भी हो चुका है. लेकिन इस बार जो स्पष्टीकरण दिया गया है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं.”

अजहरुद्दीन ने कहा कि जब चुनाव होंगे तो वे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.


Big News