वेस्ट इंडीज दौरे से हटे धोनी, अर्धसैनिक रेजिमेंट की सेवा के लिए देंगे दो महीने


Dhoni will leave for West Indies tour for two month service for paramilitary regiment

  Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाए जा रहे कयास के बीच वेस्ट इंडीज दौरे के लिए खुद को ‘अनुपलब्ध’ बताया है.

वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली टीम का चयन 21 जुलाई को होने वाली बैठक में होना है. धोनी ने फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने से मना कर दिया है.

हाल ही में आईसीसी विश्व कप में भारत के सेमी फाइनल से बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी के संन्यास लेने की अटकलें लगातार बढ़ रही थीं. इन अटकलों पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए धोनी ने बीसीसीआई से कहा है कि वह अपनी अर्धसैनिक रेजिमेंट की सेवा के लिए खेल से दो महीने का विश्राम लेंगे.

धोनी प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ धोनी ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया क्योंकि वह अगले दो महीने अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट के साथ बिताएंगे.’’

अधिकारी ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया कि धोनी अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

धोनी के संन्यास लेने से इनकार करने के बाद उनके भविष्य पर फैसला चयनकर्ताओं को करना है, जो वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में उन्हें जगह नहीं देने पर विचार कर रहे थे. तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे में भारतीय टीम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

यह माना जा रहा है कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति भविष्य पर नजर रखना चाहती है, लेकिन वे इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान का रुख भी जानना चाहते हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘चयन समिति हमेशा एक मुद्दे पर स्पष्ट रही है. उन्हें किसी खिलाड़ी के कद के इतर यह बताने का कोई अधिकार नहीं है कि उन्हें कब संन्यास लेना है, लेकिन जब टीम चयन की बात आती है, तो यह उनके अधिकार क्षेत्र में है.

धोनी के दौरे से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर बनने की पहली पसंद होंगे, जबकि रिद्धिमान साहा टेस्ट में पंत के साझेदार हो सकते हैं.

टीम का ज्यादा ध्यान अब टी-20 मैचों पर होगा क्योंकि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है.

ऐसे में कुछ सवाल हैं जिसका जवाब चयनकर्ताओं को देने की जरूरत है. क्या वे धोनी को टी-20 विश्व कप तक खेलते हुए देख रहे हैं? अगर इसका जवाब हां में है, तो क्या वे उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में इस दौरान 15 से 18 टी-20 मैचों में मौका देने को तैयार हैं?

धोनी की बड़े शॉट खेलने की लगातार घटती क्षमता के साथ क्या वह छठे या सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्या आखिरी ओवरों में वह क्रीज पर आते ही जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडार्फ, मोहम्मद आमिर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा शॉट खेल सकते हैं?

मौजूदा चयन समिति का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होगा जब बीसीसीआई के चुनाव निर्धारित हैं. ऐसे में चयन समिति कप्तान और कोच के साथ मिलकर समन्वय बनाए रखना चाहेगी.

चुनाव के बाद हालांकि जब बोर्ड के सदस्य कार्यभार संभाल लेंगे और धोनी संन्यास नहीं लेने के अपने फैसले पर अड़े रहते है, तो आने वाले महीनों में स्थिति कुछ और हो सकती है.


Big News