‘misinformation’ को 2018 वर्ड ऑफ द ईयर का दर्जा


Dictionary dot com declare misinformation word of the year

  Dictionary.com

डिक्शनरी डॉट कॉम ने ‘misinformation’ शब्द को 2018 वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है. हिंदी में मिसिन्फर्मेशन शब्द का अर्थ ‘झूठी खबर’ या ‘गलत सूचना’ होता है.

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने शब्द ‘toxic’ को 2018 वर्ड ऑफ द ईयर बताया है. हिंदी में इस शब्द का अर्थ विषैला या जहरीला होता है.

दुनिया में तमाम डिक्शनरी हर साल एक शब्द को अपनी रिसर्च के आधार पर वर्ड ऑफ द ईयर घोषित करती हैं. ये शब्द लोगों के व्यवहार, मनोदशा, विचार और वैश्विक स्तर पर हो रही घटनाओं के आधार पर चुनें जाते हैं.

‘misinformation’ को वर्ड ऑफ द ईयर के रूप में चुना जाना दिखाता है कि हम एक समाज के रूप में किस ओर जा रहे हैं. डिक्शनरी के भाषा अधिकारी के मुताबिक इस शब्द का अर्थ होता है ‘अनजाने में गुमराह करना’ या ‘किसी खास उद्देश्य से’.

उन्होंने कहा कि, “आज के दौर में गलत सूचनाएं बिना सोचे समझे फैलाई जा रही हैं. सही जानकारी पाना एक चुनौती बन गया है.”

जानकारों का कहना है कि, “भारत की बात करें तो यहां गलत सूचनाओं का प्रचार प्रसार लगातार बढ़ रहा है. इन गलत सूचनाओं को फैलाने में सबसे बड़ा हाथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सामने आया है. लोग मनमाने तरीके से इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट्स अब तक इन गलत सूचनाओं से निपटने में असमर्थ रही हैं.यह चेतावनी है कि नफरत और गलत सूचनाओं का दौर पल-बढ़ रहा है.”


ताज़ा ख़बरें