NCR के इलाकों में 15 अक्टूबर से बैन होंगे डीजल जनरेटर


diesel gensets to be ban in ncr towns from mid october

 

पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने सात अक्टूबर को कहा कि 15 अक्टूबर के बाद ना केवल दिल्ली बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ इलाको में भी डीजल जनरेटरों पर रोक लगाई जाएगी.

वायु प्रदूषण के मद्देनजर यह कदम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत उठाया जाएगा.

पिछले साल ईपीसीए ने केवल राजधानी दिल्ली में ही डीजल जनरेटरों पर रोकथाम लगाई थी. हालांकि, इस साल गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और बहादुरगढ़ में भी डीजल जनरेटरों पर बैन लगाया जाएगा.

ईपीसीए ने यह साफ किया है कि हाउजिंह कॉलोनियों में पॉवर कट के समय लिफ्ट की सुविधा को चालू रखने के लिए कुछ डीजल जनरेटरों पर रोक नहीं लगाई जाएगी.

ईपीसीए की सदस्य सुनीता नारायण ने कहा, “हमने पहले दो सालों में काफी उदारता बरती है, लेकिन अब हमें एनसीआर के उन इलाकों में भी डीजल जनरेटरों पर रोक लगानी होगी, जहां से बड़ी मात्रा में प्रदूषण दिल्ली में प्रवेश करता है.”


ताज़ा ख़बरें