बच्चा चोरी की अफवाह से मध्य प्रदेश में भय का माहौल: दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर बच्चा चोर गिरोह की अफवाह को लेकर चिंता जताई है. उन्होंंने कहा है कि इस अफवाह से लोगों के बीच डर फैल रहा है.
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, “पूरे मध्य प्रदेश में व्हाट्सएप के माध्यम से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि है कि रोहिंग्या मुस्लिम का गिरोह बच्चों का अपहरण कर उनके गुर्दे निकालकर बेच रहा है, इस वजह से मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है और लोग काफी डरे हुए हैं.”

दिग्विजय सिंह ने पत्र में आगे बताया कि उन्होंने इस बारे में स्पेशल डीजी साइबर सेल पुरूषोत्तम शर्मा को सारी जानकारी भेज दी है, उन्होंने इसपर कार्रवाई भी की है.
साथ ही उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग की ओर से हर संबंधित को सूचित करना चाहिए कि व्हाट्सएप के जरिए फैलाए जा रहे ये मेसेज पूरी तरह से भ्रामक हैं, इनपर विश्वास ना किया जाए.