चुनाव प्रचार में जवानों और सैन्य अभियानों का इस्तेमाल नहीं करें: चुनाव आयोग


the VVPAT slip wil prevail: EC

 

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपने चुनाव अभियान में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है.

आयोग ने नौ मार्च को साल 2013 में जारी परामर्श का हवाला देते हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख़्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है. आयोग ने एक राजनीतिक दल के पोस्टर में वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के कथित इस्तेमाल पर संज्ञान लेते हुए राजनीतिक दलों को ऐसा करने से बचने का परामर्श दिया है.

आयोग ने दिसंबर 2013 में रक्षा मंत्रालय की शिकायत पर यह परामर्श जारी किया था.

इसमें मंत्रालय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा चुनाव अभियान में सैन्यकर्मियों की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे रोकने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था.

आयोग ने अपने परामर्श में कहा कि सुरक्षा बल देश की सीमाओं और राजनीतिक तंत्र की सुरक्षा के तटस्थ पहरेदार हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अपने चुनावी अभियान में सैन्य बलों के संदर्भ का किसी भी रूप में सहारा लेते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत है. इसके मद्देनज़र राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को चुनाव अभियान में सैन्य बलों के जवानो और सैन्य अभियानों की तस्वीर आदि का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए .

आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने नेताओं और उम्मीदवारों को सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने का निर्देश जारी करने को कहा है.

केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दूसरे केन्द्रीय मंत्री चुनाव प्रचारों में सैन्य अभियानों को अपनी उपलब्धि के तौर पर इस्तेमाल करते रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि नरेन्द्र मोदी सरकार पुलवामा हमले और बालकोट एयर स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने बीजेपी का चुनावी पोस्टर ट्वीट करते हुए पूछा था कि क्या इसकी अनुमति है?

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी सेना, सैन्य विमान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर की छपाई वाली साड़ी लांच करने की योजना बना रही है.

राजस्थान के बीजेपी क्रिएटिव टीम प्रमुख आशीष जैन के मुताबिक राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावडेकर जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रचार सामग्रियों को लांच करने वाले हैं.


ताज़ा ख़बरें