डॉ. वीरेंद्र कुमार होंगे लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर


doctor virendra kumar will be protem speaker of loksabha

  Indian Express

बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार सत्रहवीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे. वे टीकमगढ़ से सांसद हैं. नए चुने गए सांसदों को वे सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे.

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार सागर जिले के रहने वाले हैं. चार बार वे सागर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं, जबकि तीन बार उन्हें टीकमगढ़ से जीत मिली है.

इससे पहले वे पिछली बार मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री थे.

प्रोटेम स्पीकर को लोकसभा के नियमित स्पीकर के चुनाव से पहले कामकाज को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया जाता है. नए स्पीकर की नियुक्ति के बाद प्रोटेम स्पीकर का काम खत्म हो जाता है. प्रोटेम स्पीकर के तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को नियुक्त किया जाता है.


ताज़ा ख़बरें