डोनल्ड ट्रंप ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा टुनबर्ग का मजाक उड़ाया


us is ready to give a retort for saudi oil plant attacks

 

यूनाइटेड नेशन क्लाइमेट एक्शन समिट में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा टुनबर्ग के भाषण के थोड़ी देर बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया है. भाषण के बाद टुनबर्ग ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं.

ट्रंप ने टुनबर्ग के भाषण के वीडियो को री- ट्वीट करते हुए लिखा, “वह बहुत खुश छोटी बच्ची लग रही है जो उज्ज्वल और अद्भुत भविष्य को लेकर आशान्वित है. देखकर अच्छा लगा!” जबकि भाषण देते हुए वह भावुक थीं.

स्वीडन की 16 साल की टुनबर्ग ने अपने भाषण में जलवायु परिवर्तन के लिए विश्व नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. इस दरम्यान उनकी आंखे नम थीं और वह कई बार बोलते हुए लड़खड़ा रही थीं.

आंखों में आंसू और गुस्से में नजर आ रहीं ग्रेटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना. हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा पारिस्थिकी तंत्र बर्बाद हो रहा है.”

ग्रेटा टुनबर्ग और 15 अन्य किशोर कार्यकर्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जाने को लेकर जर्मनी, फ्रांस, ब्राजील, अर्जेंटीना और तुर्की के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज कराई है.

ट्रंप के पूर्व उप सहायक सेबेस्टियन गोरका ने टुनबर्ग को ‘माओ के रि-एजुकेशन कैप की पीड़िता’ तक बता डाला. उन्होंने कहा कि जिन व्यस्कों ने ब्रेनवॉश किया है उनपर बाल शोषण का मामला दर्ज होना चाहिए.


ताज़ा ख़बरें