लगातार छठी बार डूटा अध्यक्ष पद पर वामपंथी गठबंधन की जीत


ABVP occupies three posts in DUSU election, one seat in NSUI's account

 

वामपंथी शिक्षक नेता राजीब रे को एक बार फिर से दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है. डूटा के चुनाव में एक बार फिर से वामपंथियों का पलड़ा भारी रहा है.

डूटा में लगातार छठी बार डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट की जीत हुई है. राजीब रे ने बीजेपी समर्थित एनडीटीएफ उम्मीदवार ए के भागी को 269 मतों से हराया है. ए के भागी को जहां 3481 वोट मिले तो वहीं राजीब रे को 3750 वोट मिले.

राजीब रे को सीपीएम ने ट्वीट कर चुनाव जीतने की बधाई दी है. डीटीएफ ने केंद्र पर शिक्षा का निजीकरण करने का आरोप लगाया है और नई शिक्षा नीति का विरोध किया है.

राजीब रे किरोड़ी मल कॉलेज के शिक्षक हैं तो वहीं ए के भागी दयाल सिंह कॉलेज में पढ़ाते हैं.

डूटा चुनाव में कुल 7748 वोट पड़े जिनमें 518 वोट रद्द घोषित किए गए हैं.

कार्यकारिणी के चुनाव में 15 उम्मीदवार विजयी हुए हैं जिनमें एनडीटीएफ के चार, डीटीएफ और आड के तीन-तीन और इंटेक के दो उम्मीदवार जीते हैं.


ताज़ा ख़बरें