JNU हमले, CAA-NRC के विरोध और देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उमड़े DU के छात्र


du students protested in large numbers

 

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक लंबे समय के बाद एक विरोध प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन जेएनयू में शिक्षकों और छात्रों के ऊपर नकाबपोश उपद्रवियों के हमले, नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी के विरोध और विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में हुआ. इसमें डीयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

सबसे पहले सुबह-सुबह दिल्ली विश्विद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्रों ने जेएनयू में हुए हमले और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कॉलेज के लॉन में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए. उसके बाद छात्र डीयू की आर्ट्स फैकल्टी तक गए.

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्रों ने ‘कल भी तुम हारे थे, आज भी तुम हारोगे… कल भी हम जीते थे, आज भी हम जीतेंगे’ और ‘इस बार नहीं हम छोड़ेंगे, इतिहास की धारा मोड़ेंगे’ जैसे नारे लगाए.

सेंट स्टीफेंस के आह्वान पर मिरांडा हाउस कॉलेज की छात्राओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. दिल्ली विश्वविद्यालय के एक और प्रतिष्ठित कॉलेज डेल्ही स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स के छात्रों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती गई और उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई देशव्यापी हड़ताल में भी हिस्सा लिया.


Big News