फर्जी डिग्री मामले पर डूसू अध्यक्ष को इस्तीफा देने को कहा


on dusu president resigns

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष अंकिव बासोया को पद इस्तीफा से इस्तीफा देने को कहा है.

यूनिवर्सिटी में फेक मार्कसीट जमा करने के केस में जांच का सामना कर रहे अंकिव को एबीवीपी ने पार्टी की सदस्यता से भी सस्पेंड कर दिया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल हुए छात्र संघ चुनावों में अंकिव ने एनएसयूआई के कैंडिडेट सनी छिल्लर को हराकर जीत दर्ज की थी. 13 सितंबर को घोषित हुए परिणामों के बाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की कड़ी प्रतिद्वंदी एनएसयूआई ने अंविक पर फेक ग्रैजुएशन मार्कशीट जमा करने के आरोप लगाए. डीयू से बुद्धिस्ट स्टडीज में मास्टर्स कर रहे अंकिव पर आरोप हैं कि उन्होंने डीयू में एडमिशन लेने के लिए थिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी की फेक ग्रैजुएशन डिग्री जमा की. अंकिव की फेक डिग्री के खिलाफ एनएनयूआई ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अध्यक्ष पद के लिए अमान्य हैं.

डीयू अध्यक्ष पद पर बैठे अंकिव पर लगे आरोपों की यूनिवर्सिटी जांच कर रही है.

ABVP की राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता मोनिका चौधरी ने इस मामले में पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि, “जब से अंकिव ने छात्र संघ चुनावों में तीन गुना वोटों के साथ जीत दर्ज की है तभी से एनएसयूआई और दूसरी पार्टियां उनकी डिग्री और एडमिशन पर सवाल खड़े करने लगी. ABVP ने हमेशा से अपना पक्ष साफ रखा है. जल्द ही जांच में साफ हो जाएगा कि अंकिव की डिग्री पूरी तरह सही हैं.”

अंकिव ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि वह पार्टी के फैसला का स्वागत करते हैं.


ताज़ा ख़बरें