चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर तीन और प्रवेश वर्मा पर चार दिन का प्रतिबंध लगाया


ec bans anurag thakur for three and pravesh verma for four days

 

चुनाव आयोग ने भड़काऊ भाषण देने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर तीन बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर चार दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि यह प्रतिबंध 30 जनवरी को शाम पांच से लागू होगा.

इससे पहले 29 जनवरी को चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने का आदेश दिया था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की एक रैली में समर्थकों से ‘गद्दारों को गोली मारो’ के नारे लगवाए थे. वहीं प्रवेश वर्मा ने कहा था की शाहीन बाग के प्रदर्शकारी लोगों के घरों में घुसकर उनकी मां-बहनों का बलात्कार करेंगे. चुनाव आयोग ने इन बयानों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया है.


ताज़ा ख़बरें