गिरिराज सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


ec filed case against giriraj singh for controversial statement

 

बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए गिरिराज सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

गिरिराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था, “ अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम कहना होगा और भारत माता की जय गाना होगा.”

गिरिराज सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बेगूसराय के नगर थाने में दर्ज कराया गया है.

अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले गिरिराज सिंह ने 24 अप्रैल को अमित शाह की उपस्थिति में मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए तो वंदेमातरम कहना होगा.

गिरिराज सिंह ने आगे कहा था कि अगर तुम ऐसा नहीं करोगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.

उन्होंने आगे कहा था कि कुछ लोग बिहार की धरती तो रक्तरंजित करना चाहते हैं, सांप्रदायिक आग फैलाना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी के होते हुए बिहार में ऐसा नहीं होगा.

इधर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके गिरिराज सिंह को चेताया है.

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह को विषराज सिंह के नाम से संबोधित करते हुए कहा है कि दलित, पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग के लोग एकजुट हो गए हैं और अब कॉलर पकड़कर सारी ऐंठ निकाल देंगे.


ताज़ा ख़बरें