चुनाव आयोग ने लगातार तीसरी बार दी नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परमाणु बम वाले बयान पर भी क्लीन चिट दे दी है.

नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बारमेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो हमने भी अपने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे हैं.

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ नहीं पाया है.

इससे पहले भी चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी को आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग मामलों में क्लीन चिट दे चुका है. इनमें से एक मामला लातूर से और दूसरा वर्धा से जुड़ा हुआ है.

लातूर में पीएम मोदी ने पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं से आग्रह किया था कि वे अपना मत पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों और बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल जवानों को समर्पित करें.

वहीं महाराष्ट्र के वर्धा में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने जानबूझकर ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द को गढ़ा है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस हिंदू धर्म और संस्कृति की विरोधी है, आजतक कोई हिंदू आतंकवादी नहीं हुआ.


ताज़ा ख़बरें