प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिलने का सिलसिला जारी


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘आदर्श चुनाव आचार संहिता’ के उल्लंघन की शिकायतों के मामले में लगातार क्लीन चिट देकर उदारता कायम रखी है. आयोग ने लगातार छठी बार प्रधानमंत्री को क्लीन चिट दी है. गुजरात के पाटन में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान भारतीय सेना के पायलट को नहीं लौटाता तो वह रात कत्ल की रात होती.

आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायत को गलत करार दिया है. इस बात को लेकर कांग्रेस और सीपीआई (एम) चुनाव आयोग के पास गई थी.

मामले में गुजरात के सीईओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी. सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने इस मामले में आचार संहिता के उल्लंघन से जुडे़ विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जांच के आधार पर शिकायत को सही नहीं पाया है.

सूत्रों के अनुसार सीईओ की रिपोर्ट में मोदी के भाषण से चुनाव आचार संहिता अथवा आयोग के दिशानिर्देशों और परामर्श का उल्लंघन होने की पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि इससे पहले भी मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की पांच अन्य शिकायतों को आयोग गलत बताते हुए उन्हें क्लीन चिट दे चुका है. इनमें लातूर और वर्धा में नरेन्द्र मोदी के भाषणों में सेना के शौर्य का जिक्र चुनावी लाभ के लिए करने की शिकायत की गई थी.


ताज़ा ख़बरें