रेल और उड्डयन मंत्रालय को चुनाव आयोग का नोटिस


ec bans anurag thakur for three and pravesh verma for four days

 

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी रेल और हवाई यात्रा टिकट पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं हटाने पर चुनाव आयोग ने रेल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने रेल टिकट और हवाई यात्रा के बोर्डिंग पास पर मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए, रेल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी किया है.

10 मार्च को चुनाव आयोग की ओर से 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणान के बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने हैं.

समझा जाता है कि आयोग ने आचार संहिता के सातवें उपबन्ध के तहत दोनों मंत्रालयों से जवाब मांगा है. इसके तहत आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार जनता के पैसे से किसी भी माध्यम में अपनी उपलब्धियों का ज़िक्र करने वाले विज्ञापन जारी नहीं कर सकती है.

अलग-अलग दलों और लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने यह कार्रवाई की है. रेल मंत्रालय ने हालांकि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपने सभी ज़ोन को रेल टिकट से मोदी की तस्वीर हटाने का आदेश पिछले सप्ताह जारी कर दिया था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं होने की शिकायत पर आयोग ने रेल मंत्रालय को नोटिस जारी किया है .

इसी तरह पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने हवाई यात्रा टिकट पर मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीर होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी.


ताज़ा ख़बरें