सांप्रदायिक टिप्पणी पर गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस


ec filed case against giriraj singh for controversial statement

 

चुनाव आयोग ने बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गिरिराज सिंह ने सांप्रदायिक टिप्पणी की थी जिसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.

गिरिराज सिंह से आचार संहिता के उल्लंघन के चलते 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

बेगूसराय में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “जो वंदे मातरम नहीं कहते वे मातृभूमि की पूजा नहीं कर सकते. मेरे बाबा और पिता गंगा घाट पर मरे और उन्हें कब्र की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ की जमीन चाहिए.”

कमिशन ने कहा कि प्रथम दृष्टि से तो यही साबित होता है कि गिरिराज ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चुनाव प्रचार में धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए 25 अप्रैल को गिरिराज सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. इस रैली में अमित शाह भी मौजूद थे.

इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें बिहार और झारखंड में सांप्रदायिक टिप्पणी करने के कारण चुनाव प्रचार करने से रोका गया था.


ताज़ा ख़बरें