सीमा से अधिक खर्च मामले में चुनाव आयोग ने सनी देओल को नोटिस भेजा


ec sent notice to sunny deol, can cancel membership of parliament

 

फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल से हालिया लोकसभा चुनाव में अपने खर्च का ब्योरा देने को कहा गया है क्योंकि पता लगा है कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये की वैधानिक सीमा से अधिक था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त विपुल उज्ज्वल ने देओल को अपने चुनाव खर्च खाते का ब्योरा देने के लिए नोटिस जारी किया.

उज्ज्वल ने कहा, ‘‘पता लगा कि उनका चुनावी खर्च 70 लाख रुपये से अधिक था.’’

उज्ज्वल ने कहा कि देओल के चुनाव खर्च की राशि ‘‘अंतिम’’ आंकड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि देओल को खातों का वास्तविक ब्योरा पेश करने के लिए नोटिस जारी किया है.

उज्ज्वल ने कहा कि अधिक खर्च पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.

सनी देओल ने गुरदासपुर से कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 80,000 वोटों से हराया है.

17वीं लोकसभा में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा है. चुनाव आयोग के पास ऐसे सांसदों की सदस्यता खारिज करने और दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को विजेता घोषित करने का अधिकार है, जिन्होंने तय सीमा से अधिक खर्च किया हो.

गुरदासपुर सीट से पहले दिवंगत अभिनेता-नेता विनोद खन्ना सांसद हुआ करते थे.


ताज़ा ख़बरें