गोडसे को देशभक्त बताने पर प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान


Pragya Thakur apologises for calling Godse a 'patriot'

 

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुये मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.

भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने एक साक्षात्कार में गोडसे को देशभक्त बताकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया.

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रज्ञा ठाकुर के कथित बयान के बारे में मध्य प्रदेश के सीईओ को 17 मई तक तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि सीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आयोग यह फैसला करेगा कि इस बयान से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है या नहीं.

उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा सिंह ने गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर विवाद उत्पन्न होने के बाद माफी के मुद्दे पर गोलमोल बयान दिया है.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रज्ञा ठाकुर को पहले भी तीन दिन के लिए चुनाव प्रचार से रोका जा चुका है.


ताज़ा ख़बरें