राफेल डील पर लिखी किताब से EC ने हटाई रोक


Paris: Spies in the military office engaged in monitoring Rafael production?

 

राफेल डील पर लिखी गई किताब के प्रकाशन पर लगी रोक को हटाते हुए चुनाव आयोग ने हरी झंडी दिखा दी है. तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी और चुनाव आयोग ने कहा है कि किताब के प्रकाशन पर उनकी ओर से रोक नहीं लगाई गई थी.

चुनाव आयोग से मिली मंजूरी के बाद मंगलवार को प्रकाशकों ने किताब का प्रकाशन किया.

मंगलवार सुबह चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राफेल डील पर लिखी किताब की सभी प्रतियां जब्त कर ली थीं. जिस पर किताब प्रकाशन समूह के संपादक पीके राजन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि किताब आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करती है.

चुनाव आयोग ने मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही राज्य में चुनाव आयोग ने अधिकारियों की नई टीम का गठन किया है.

‘भारती पुत्तकालाय्म’ तमिल प्रकाशन संगठन ने मंगलवार को समाज सेवी एस विजयन द्वारा लिखी गई किताब ‘द राफेल स्केम देट इज रॉकिंग द कंट्री’ का विमोजन किया. राफेल डील पर लिखी गई इस किताब का दाम 10 रुपये है.

मंगलवार सुबह, एस ग्णेश के नेतृत्व में चुनाव आयोग अधिकारियों की एक टीम इलांगो स्ट्रीट स्थित प्रकाशन समूह के दफ्तर पहुंची थी. जहां उन्होंने आर्दश आचार संहिता के तहत प्रकाशक नागार्जुन को किताब विमोचन और बिक्री पर रोक लगाने के लिखत आदेश दिए थे.

हालांकि मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग के हस्तक्षेप करते हुए किताब के प्रकाशन को मंजूरी दी. जिसके बाद कल शाम को अंग्रेजी अखबार द हिन्दू के चेयरमैन एन राम की मौजूदगी में किताब का प्रकाशन किया गया.


Big News