पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ ED ने दायर की नई चार्जशीट


will commit suicide on extradition judgement says nirav modi

 

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत नई चार्जशीट दायर की है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि हीरा कारोबारी और अन्य के खिलाफ यह आरोप पत्र मनी लांड्रिंग रोधी कानून के तहत मुंबई स्थित विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया है.

ब्रिटेन के अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने नीरव मोदी के लंदन के वेस्ट एंड इलाके में 80 लाख पौंड के आलीशान अपार्टमेंट में रहने की जानकारी दी थी. साथ ही यह भी बताया गया कि उन्होंने नए सिरे से हीरा कारोबार शुरू कर दिया है. अखबार की इस रिपोर्ट के दो दिन बाद ही ईडी की तरफ से यह कदम उठाया गया.

ईडी ने 9 मार्च को कहा था कि ब्रिटेन के गृहसचिव ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के भारत के आग्रह को हाल ही में आगे की कार्रवाई के लिए अदालत को प्रेषित किया है.

ईडी ने नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में पिछले साल मई में पहली चार्जशीट दायर की थी. नीरव पर 13,500 करोड़ के घोटाले का आरोप है.

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी, पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस शाखा में हुए कथित घोटाले की जांच कर रहे हैं. इसमें नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी तथा अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है.


ताज़ा ख़बरें