चिदंबरम की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 23 अगस्त होगी सुनवाई


accountability of jnu attack goes from police to amit shah says p chidambaram

 

सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत पर सुनवाई आज नहीं करने की बात कही है. इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है.

उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिदंबरम के खिलाफ एक नया लुकआउट नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस सभी सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और समुद्र बंदरगाहों और वहां की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिए गए हैं.

इसमें यह भी कहा गया है कि कांग्रेस नेता को ईडी की अनुमति के बिना भारत की सीमा से बाहर ना जाने दिया जाए.

अधिकारियों ने बताया कि यह एजेंसी द्वारा उठाए गए ऐहतियादी कदम हैं क्योंकि चिदंबरम के पते-ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच को आगे बढ़ाने में उनकी जरूरत है.

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह का संरक्षण देने से मना कर दिया था. चिदंबरम ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. चिदंबरम की याचिका पर जस्टिस रमन्ना ने कहा कि चीफ जस्टिस के आदेश के बाद ही उनकी याचिका की लिस्टिंग होगी. फिलहाल चिदंबरम को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली है.

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी सरकार सीबीआई, ईडी और रीढ़विहीन मीडिया के एक हिस्से का प्रयोग पी चिदंबरम का चरित्र हनन करने में कर रही है. मैं सत्ता के इस शर्मनाक दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं.”


ताज़ा ख़बरें