विमानन घोटाला: प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम को तलब किया


accountability of jnu attack goes from police to amit shah says p chidambaram

 

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय ने सम्मन जारी किया है. यूपीए शासनकाल के दौरान एयर इंडिया के लिए किए गए 111 विमानों के सौदे के सिलसिले में जांच एजेंसी ने सम्मन जारी किया है.

अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम को 23 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जांच अधिकारी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

यह मामला करोड़ों रुपये के विमानन घोटाले से जुड़ा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए उड़ान समय निर्धारित करने में अनियमितताएं बरतीं गईं थीं. इससे एअर इंडिया को भारी नुकसान हुआ था.

इससे पहले पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी. माना जा रहा है कि मामले में पटेल से मिली जानकारी के आधार पर ही अब एजेंसी चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है.

इसके अलावा एयरसेल – मेक्सिस और आईएनएक्स मीडिया से जुड़े दो अलग-अलग वित्तीय गड़बड़ी के मामले में भी ईडी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है.


ताज़ा ख़बरें