ग्लोबल वार्मिंग ने गरीबों से छीना और अमीरों को दिया!


sugarcane production increases in drought effected maharashtra

 

ग्लोबल वार्मिंग के चलते वैश्विक पर्यावरण को खतरा तो पैदा ही हो रहा है, इससे दुनिया में पहले से मौजूद आर्थिक असमानता की खाई भी गहरी होती जा रही है. टेलीग्राफ ने इस संबंध में हुए एक अध्ययन के विश्लेषण को प्रकाशित किया है.

अमेरिका स्थित दो शोधकर्ताओं ने इस संबंध में एक शोध किया है. उनके मुताबिक ठंडे देश जैसे कनाडा और नार्वे की अर्थव्यवस्था को इससे फायदा हो रहा है, जबकि भारत और नाइजीरिया जैसे गर्म देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ये ठंडे देश विकास के पैमाने पर पहले से ही काफी आगे हैं.

इन शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में व्याख्या की है कि ग्लोबल वार्मिंग कैसे अलग-अलग देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है. इसमें भारत के विषय में एक रोचक बात कही गई है. अध्ययन के मुताबिक अगर ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति ना पैदा होती तो भारतीय अर्थव्यवस्था अभी के मुकाबले 31 फीसदी बड़ी होती.

इसी अध्ययन में बताया गया है कि कनाडा जैसे ठंडे देशों में इसका उल्टा असर हुआ है. अध्ययन के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग की वजह से कनाडा की अर्थव्यवस्था में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि नार्वे की अर्थव्यवस्था में 34 फीसदी ज्यादा बढ़ी है.

इसकी वजह से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी और स्वीडन में 25 फीसदी की बढ़त हुई है.

माना जाता है कि जब तापमान ना ज्यादा अधिक हो और ना कम तो फसलें अच्छी होती हैं. इससे लोगों की सेहत भी अच्छी रहती है. ठंडे देशों के तापमान में थोड़ा इजाफा होने से इनकी अर्थव्यवस्था की सेहत में भी सुधार होता है. जबकि पहले से गर्म देशों का तापमान और गर्म हो जाता है, जिससे वहां तमाम तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं.

शोधकर्ताओं ने अलग-अलग अर्थव्यवस्थाओं पर तापमान के उतार-चढ़ाव के असर का अध्ययन किया. इस अध्ययन से पता लगाया गया कि अगर ग्लोबल वार्मिंग की वजह से तापमान में परिवर्तन ना होता तो इनकी हालत कैसी होती?

हालांकि साल दर साल इसका असर कम रहा है, लेकिन दशकों में इसका असर काफी महत्वपूर्ण रहा है.

डिफेनबर्ग इस शोध में शामिल रहे हैं. वे कहते हैं, “ये बैंक के एक बचत खाते की तरह है जहां ब्याज की छोटी धनराशि लंबे समय यानी 30-40 साल में काफी अंतर पैदा कर देती है.”


Big News