अफगानिस्तान में चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों की हत्या
तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार के एक जिला केंद्र में चुनाव आयोग के आठ कर्मचारियों की हत्या कर दी है. चुनाव आयोग के कर्मचारियों की तैनाती मारुफ जिले के सरकारी कार्यालय में मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए की गई थी.
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने बताया कि लड़ाकों ने चुनाव आयोग के कर्मचारियों और अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल (एएनडीएसएफ) के 57 सदस्यों को मार डाला.
हालांकि अफगानिस्तान के सरकारी अधिकारी ने कहा कि तालिबान हमले में घायल लोगों के आंकड़े बढ़ाकर बता रहा है.
कंधार पुलिस के सचिव कसीम आजाद ने कहा कि एएनडीएसएफ के कुछ कर्मचारी हताहत हुए हैं लेकिन इसके आगे की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
अफगानिस्तान में 18 साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए तालिबान और अमेरिकी नेताओं की कतर में हुई शांति वार्ता के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है.
एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक 29 जून को तालिबान लड़ाकों ने कहा कि पश्चिमी प्रांत फराह के बालाबुलक जिले में पुलिस चौकी के पास आठ अफगान सैनिकों को मार डाला गया जबकि हमले में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.
फराह में काउंसिल के उप प्रमुख, महमूद नेमी ने कहा कि अफगान बलों की ओर से किए गए हवाई हमले के बाद युद्धरत क्षेत्र में जमीनी संघर्ष समाप्त हो गया. उन्होंने बताया कि इन हवाई हमलों में कई तालिबान लड़ाकों को मार गिराया गया.